कार न्यूज़नए डिजाइन और बेहतर फीचर्स के साथ 2020 Hyundai Creta हुई भारत...

नए डिजाइन और बेहतर फीचर्स के साथ 2020 Hyundai Creta हुई भारत में लॉन्च- क्या दे पाएगी Kia Seltos और MG Hector को टक्कर?

2020 Hyundai Creta उन्हीं पेट्रोल और डीजल इंजन के विकल्प के साथ भारत में लॉन्च करी गई है जो Kia Seltos में भी उपलब्ध हैं।

2020 Hyundai Creta price and specifications: भारत की सबसे लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी, ह्युंदई क्रेटा का 2nd जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस नए वर्ज़न को सबसे पहले 2020 ऑटो एक्सपो में पेश किया था। Kia Seltos और MG Hector को टक्कर देने वाली यह एसयूवी अब एक नए डिजाइन और साथ ही में बेहतर फीचर्स के साथ भारत में उतारी गई है। इसकी शुरुआती कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। वहीं इसका टॉप-स्पेक वैरिएंट17.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में रिटेल करेगा।

हुंडई ने नई क्रेटा को 2 पेट्रोल और 1 डीजल इंजन के विकल्प के साथ भारत में लॉन्च किया है। यह वही इंजन हैं जो किया सेलटॉस में भी उपलब्ध हैं और BS6 कॉम्पलाएंट हैं। इस एसयूवी का प्रमुख पेट्रोल इंजन 1.5-लिटर की क्षमता का है। यह 115hp और 144Nm का टॉर्क जेनरैट करता है और 4 वैरिएंट (EX, S, SX और SX(O)) में उपलब्ध होगा। यह इंजन एक 6-स्पीड मैनुअल और iVT (CVT) गेयरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। साथ ही में 2020 Creta एक 1.4-लिटर टर्बो-चार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी। यह इंजन 140hp और 242Nm का टॉर्क जेनरैट करता है और सिर्फ 2 वैरिएंट (SX और SX(O)) में ऑफर किया गया है। यह इंजन एक 7-स्पीड डुअल क्लच गेयरबॉक्स के साथ ही उपलब्ध होगा।

क्रेटा का यह नया जेनरेशन मॉडल एक 1.4-लिटर की क्षमता के डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है। यह यूनिट 113hp और 250Nm का टॉर्क जेनरैट करता है। यह 5 वैरिएंट (E, EX, S, SX और SX(O)) में ऑफर किया जाएगा। यह इंजन एक 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध होगा।

इस जेनरेशन अपडेट के साथ हुंडई क्रेटा का डिजाइन पहले के मुकाबले काफी बदल दिया गया है। यह कंपनी की नई डिजाइन लैंग्वेज ‘Sensual Sportiness’ पर आधारित है। 2020 Hyundai Creta अब 3-पॉड LED हेड लैम्प के साथ आती है जिनमें LED डैटाइम रनिंग स्ट्रिप भी लगी हुई हैं। यहाँ पर कंपनी ने अपनी सिग्नेचर कैसकेडिंग ग्रिल का भी इस्तेमाल किया है जो इस एसयूवी के फ्रन्ट को एक अग्रेसिव लुक देती है। साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहाँ 17-इंच के अलॉय व्हील्स, एक बोल्ड शोल्डर लाइन और साथ ही में ब्लैक प्लास्टिक क्लैडिंग भी दी गई है। रीयर में स्प्लिट LED टेल लैम्प दिए गए हैं। कुल मिला कर, नई क्रेटा का डिजाइन थोड़ा हटके है और हो सकता है कि कुछ ग्राहकों को यह पसंद न भी आए।

इस एसयूवी के बाहरी डिजाइन की तरह इसके इंटीरियर डिजाइन में भी भारी बदलाव किए गए हैं। डेशबोर्ड लेआउट अब एक मॉडर्न लुक के साथ आता है। सभी वैरिएंट में ब्लैक-बेज़ कलर स्कीम का इस्तेमाल किया गया है। हालांकि 1.4-लिटर टर्बो पेट्रोल इंजन से युक्त वैरिएंट में ऑल-ब्लैक कलर स्कीम दी गई है। ह्युंदई क्रेटा अब एक सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेन्ट क्लस्टर के साथ उपलब्ध होगी। साथ ही में कंपनी ने इस एसयूवी में एक नया 7-इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम भी दिया है जो BlueLink कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से युक्त है।

2020 Hyundai Creta पैनोरमिक सनरूफ़, वेन्टिलेटेड सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इन-बिल्ट एयर-पयुरिफायर और साथ ही में कई अन्य फीचर्स के साथ उपलब्ध होगी। नए सेफ़्टी नियमों के अनुसार, 2020 क्रेटा अपने बेस वैरिएंट से ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल फ्रन्ट एयरबेग, पार्किंग सेन्सर, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट वॉर्निंग और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी। टॉप-स्पेक वैरिएंट में 6-एयरबेग, पार्किंग कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल भी ऑफर किया जाएगा।

सम्बंधित खबरें:

सम्बंधित खबरें

Mahindra XUV700 की डिलिवरी इस महीने से शुरू: अब तक ₹10,000 करोड़ की कारों की बुकिंग!

Mahindra XUV700 अपने सेगमेंट में तकनीकी रूप से सबसे उन्नत वाहनों में से एक है और 2021 Tata Safari की प्रतिद्वंद्वी है।

Skoda Kushaq भारत में लॉन्च: Hyundai Creta, Kia Seltos और Mahindra Scorpio को देगी टक्कर!

Skoda Kushaq भारत में दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च की गई है। इस एसयूवी में डीज़ल इंजन का विकल्प उपलब्ध नहीं है।