कार न्यूज़2020 Hyundai Verna हुई भारत में लॉन्च- तीन नए इंजन और चार...

2020 Hyundai Verna हुई भारत में लॉन्च- तीन नए इंजन और चार गेयरबॉक्स के विकल्प के साथ होगी उपलब्ध

2020 Hyundai Verna 2 पेट्रोल और 1 डीज़ल इंजन के विकल्प के साथ भारत में उतारी गई है। यह तीनों इंजन BS6 कम्पलाएंट हैं।

हाईलाइट्स

  • टर्बो पेट्रोल वैरिएन्ट कई यूनीक डिजाइन फीचर्स के साथ उपलब्ध।
  • Bluelink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी से लैस।
  • 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम बेस वैरिएन्ट से ही ऑफर किया जाएगा।

2020 Hyundai Verna: हुंडई ने अपनी लोकप्रिय C-सेगमेंट सिडैन वरना का मिड-लाइफ अपडेट भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नया वर्ज़न कई प्रमुख बदलावों के साथ आता है जिसमें एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन अपडेट भी शामिल हैं। नई वरना अब तीन इंजन और चार गेयरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। बात दें, कि यह तीनों इंजन BS6 कॉम्पलाएंट हैं। यही नहीं, कंपनी ने इस गाड़ी के फीचर्स में भी बढ़ोतरी की है। पहले की तरह यह सिडैन Honda City, Maruti Suzuki Ciaz, Skoda Rapid, Volkswagen Vento और Toyota Yaris को टक्कर देगी।

इंजन और गेयरबॉक्स

Hyundai Verna facelift के तीन नए इंजन विकल्पों में से 2 पेट्रोल और 1 डीज़ल यूनिट है। इन 2 पेट्रोल इंजन में से पहला 1.5-लिटर की क्षमता का है और 115 hp के साथ 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, दूसरा पेट्रोल इंजन 1.0-लिटर की क्षमता का एक टर्बो-चार्ज्ड यूनिट है और 120 hp के साथ 172 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 1.5-लिटर पेट्रोल इंजन एक 6-स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध होगा। वहीं, 1.0-लिटर इंजन सिर्फ 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक (डुअल-क्लच ट्रांसमिशन) के साथ ही उपलब्ध होगा।

Verna में दिया गया डीज़ल इंजन 1.5-लिटर की क्षमता का टर्बो-चार्ज्ड यूनिट है। यह 115 hp के साथ 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन एक 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गेयरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध होगा।

एक्सटीरियर

हुंडई ने इस गाड़ी के डिजाइन में ज़्यादा बड़े बदलाव नहीं किए है क्योंकि यह वर्ज़न वरना का मिड-लाइफ अपडेट है। जितने भी बड़े बदलाव किए गए हैं, वह इस सिडैन के फ्रन्ट प्रोफाइल तक ही सीमित हैं। यहाँ आपको नए हेड्लैम्प, नई फ्रन्ट ग्रिल, नया बम्पर और साथ ही में नई फॉग-लैम्प हाउज़िंग देखने को मिलेगी। अगर साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहाँ पर डिजाइन पहले जैसा ही है, हालाँकि अब वरना नए एलॉय व्हील्स के साथ आती है। वहीं रियर में टेल-लैंप्स और बम्पर के डिजाइन में भी कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं।

1.0-लिटर टर्बो-चार्ज्ड इंजन से युक्त वैरिएन्ट को बाकी वैरिएंट्स की तुलना में कुछ यूनीक डिजाइन फीचर्स दिए गए हैं। इस वैरिएन्ट में फ्रन्ट ग्रिल, ऐन्टेना और रियर व्यू मिरर को ब्लैक ट्रीटमेंट दिया गया है। साथ ही में फ्रन्ट और रियर बम्पर को भी एक स्पोर्टी लुक दिया गया है।

2020 hyundai verna interiors
2020 हुंडई वरना इंटीरियर

इंटीरियर

अगर कैबिन की बात करें तो यहाँ ओवरॉल लेआउट पहले के समान ही है। हालाँकि, कुछ जगह जैसे कि एयर-वेंट्स, सेंटर कॉनसोल और इंस्ट्रूमेन्ट क्लस्टर के डिज़ाइन में कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं। कैबिन की कलर स्कीम पहले के समान, यानि ब्लैक-बेज़ ही है, पर टर्बो पेट्रोल इंजन से युक्त वैरिएन्ट में इसे ऑल-ब्लैक रखा गया है। इस वैरिएन्ट में एयर-वेंट्स पर रेड कलर के हाईलाइट्स भी दिए गए हैं।

फीचर्स

2020 Hyundai Verna अब एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेन्ट क्लस्टर के साथ आएगी जो बेस वैरिएन्ट के अलावा बाकी सभी वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। यही नहीं, कंपनी ने इस अपडेट के साथ वरना में एक नया 8-इंच का टच-स्क्रीन भी दिया है जो Apple Carplay और Android Auto की सुविधा के साथ सभी वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा। हालाँकि, Bluelink कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी सिर्फ SX और SX(O) वैरिएंट्स में ही दी जाएगी।

बाकी फीचर्स की बात करें तो हुंडई वरना का टॉप-स्पेक वैरिएन्ट LED हेड लैंप्स, LED टेल-लैंप्स, प्रोजेक्टर फॉग-लैंप्स, क्रोम डोर हैंडल्स, R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, लैदर अपहोल्स्ट्री, स्टीयरिंग माउन्टेड कंट्रोल, Arkamys साउन्ड सिस्टम, वेन्टीलेटेड सीट्स , इलेक्ट्रिक सनरूफ़ और कई अन्य सुविधाओं के साथ उपलब्ध होगा।

सेफ़्टी

नए सेफ़्टी नियमों के अनुसार नई वरना अपने बेस वैरिएन्ट से ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक-फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), डुअल फ्रन्ट एयरबेग, पार्किंग सेन्सर, ड्राइवर और पैसेंजर सीटबेल्ट वॉर्निंग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम के साथ उपलब्ध होगी। टॉप-स्पेक वैरिएन्ट में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल-स्टार्ट असिस्ट, फ्रन्ट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं।

वैरिएन्ट और प्राइस

2020 Hyundai Verna facelift 4 वैरिएंट्स, S, S+, SX और SX(O) में उपलब्ध होगी। इसके पेट्रोल वैरिएंट्स की कीमत 9.30 लाख रुपये से शुरू होकर 13.99 लाख रुपये तक रखी गई है। वहीं इसके डीज़ल वैरिएंट्स की कीमत 10.65 रुपये से लेकर 15.09 लाख रुपये रखी गई है।

सम्बंधित खबरें:

सम्बंधित खबरें

Mahindra XUV700 की डिलिवरी इस महीने से शुरू: अब तक ₹10,000 करोड़ की कारों की बुकिंग!

Mahindra XUV700 अपने सेगमेंट में तकनीकी रूप से सबसे उन्नत वाहनों में से एक है और 2021 Tata Safari की प्रतिद्वंद्वी है।

Skoda Kushaq भारत में लॉन्च: Hyundai Creta, Kia Seltos और Mahindra Scorpio को देगी टक्कर!

Skoda Kushaq भारत में दो पेट्रोल इंजन के विकल्प के साथ लॉन्च की गई है। इस एसयूवी में डीज़ल इंजन का विकल्प उपलब्ध नहीं है।